शीना बोरा हत्याकांड में मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी, पूर्व पति संजीव खन्ना और कार चालक श्याम राय की न्यायिक हिरासत पांच अक्तूबर तक के लिए बढ़ा दी.मुंबई में इन तीनों की न्यायिक हिरासत खत्म हो गई थी. उन्हें वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बांद्रा की मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया गया. इन तीनों आरोपियों को शहर की अलग अलग जेलों में रखा गया है. सुरक्षा कारणों को लेकर उन्हें व्यक्तिगत रुप से अदालत में पेश नहीं किया जा सका.
गिरफ्तारी और लंबी पूछताछ के बाद सात सितंबर को अदालत ने इंद्राणी और उनके कार चालक को 21 सितंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया था जबकि खन्ना को कोलकाता ले जाया गया जहां उन्हें एक अदालत में पेश किया गया. इंद्राणी के पूर्व पति खन्ना को भी आठ सितंबर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया क्योंकि एक दिन पहले ही उनकी 14 दिनों की पुलिस हिरासत की अनिवार्य अवधि खत्म हो गई थी. शीना की अप्रैल 2012 में हत्या करने एवं उसका शव रायगढ के जंगलों में ठिकाने लगाने के आरोप में इंद्राणी, खन्ना और राय को गिरफ्तार किया गया था.
पुलिस ने इंद्राणी के पति पीटर मुखर्जी से भी गहन पूछताछ की हालांकि वह इस मामले में आरोपी नहीं हैं. इस मामले जिन अन्य लोगों से पूछताछ की गई उनमें पीटर के बेटे राहुल मुखर्जी और इंद्राणी एवं संजीव खन्ना की बेटी विधि शामिल हैं. पुलिस ने शीना और मिखाइल बोरा के जैविक पिता सिद्धार्थ दास से भी पूछताछ की थी. पिछले हफ्ते महाराष्ट्र सरकार ने शीना बोरा हत्याकांड की जांच सीबीआई को हस्तांतरित करने का फैसला किया था.