Ab Bolega India!

आज हाईकोर्ट में नीतीश कुमार सरकार पर होगी सुनवाई

आज नीतीश सरकार पर पटना हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। पटना हाईकोर्ट के वकील दिनेश खुर्पीवाला ने जनहित याचिका दायर की है। पिटीशन में कहा गया है कि नीतीश की नई सरकार बनवाने में गवर्नर केसरी नाथ त्रिपाठी ने संविधान के निर्देशों का सही तरह से पालन नहीं किया।

इससे पहले शुक्रवार को JDU-BJP अलायंस ने शुक्रवार को बिहार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट जीत लिया। NDA को 131 वोट हासिल हुए और RJD-कांग्रेस अलायंस को 108 वोट मिले। BJP-JDU को जीत के लिए 243 विधायकों में से 122 मेंबर्स का सपोर्ट चाहिए था। नीतीश कैबिनेट का शनिवार को विस्तार हुआ।

केसरीनाथ त्रिपाठी ने जेडीयू के 14, बीजेपी के 11 और एलजेपी एक विधायक को मंत्री पद की शपथ दिलाई। इस तरह कुल 26 मंत्रियों ने शपथ ली।बीजेपी के मंगल पांडे को भी शपथ लेना था, लेकिन वे पहुंच नहीं पाए।बता दें कि महागंठबधन (आरजेडी-कांग्रेस और जेडीयू) से अलग होने के बाद गुरुवार को नीतीश कुमार ने सीएम पद की छठी बार शपथ ली थी। वहीं, बीजेपी के सुशील कुमार मोदी को नई सरकार में डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी दी गई। उन्होंने भी नीतीश के साथ शपथ ली थी।

Exit mobile version