नीतीश कुमार की रैली में मोदी-मोदी के नारे

nitish-kumar

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नवादा में आयोजित रैली में कुछ लोगों ने चप्पलें दिखाईं और मोदी-मोदी के नारे लगाए.बताया जा रहा है कि कुछ लोगों के इस समूह की रैली के दौरान जेडीयू कार्यकर्ताओं के साथ झड़प भी हुई थी. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार बाद में बिहार पुलिस ने हिंसा फैलाने के आरोप में पुलिस ने 25 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वारसेलीगंज में जेडीयू उम्मीदवार और मौजूदा विधायक प्रदीप कुमार के प्रचार के लिए रैली कर रहे थे. रैली को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार सीधे प्रदर्शनकारियों से मुखातिब होते हुए बोले, ‘मैं जानता हूं आप लोग कौन हैं. आप लोग संख्या में भी बहुत कम हैं. आपके लिए यही बेहतर है कि आप यहां से चले जाएं.’

इस दौरान रैली में जमकर हंगामा मचा. हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि चप्पल दिखाने वाले कौन थे.नवादा के वारसलीगंज में महागठबंध (जेडीयू-आरजेडी-कांग्रेस) के उम्मीदवार के पक्ष में नीतीश कुमार मंगलवार को पहुंचे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जैसे ही अपना भाषण देने के लिए खड़े हुए, कुछ लोगों ने उन्हें चप्पलें दिखाई और साथ ही मोदी-मोदी के नारे लगाए.

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …