पटना में नीतीश कुमार के घर पर बैठक हुई. इसमें मंत्रियों के नाम पर विचार हुआ. इस बैठक में जेडीयू की ओर से सीएम नीतीश कुमार, बिहार जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह और पार्टी सांसद आरसीपी सिंह शामिल हुए. वहीं बीजेपी की ओर से डिप्टी सीएम सुशील मोदी, बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय और बीजेपी नेता नंद किशोर यादव शामिल हुए. कैबिनेट विस्तार शाम 5 बजे होगा.
इस मंत्रिमंडल में जेडीयू-बीजेपी-एलजेपी और आरएलएसपी के विधायकों को जगह मिल सकती है. नए मंत्रियों को आज शपथ दिलाई जाएगी. पिछले दो दिनों से अस्पताल में भर्ती राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी को आज अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी, जिसके बाद शपथ ग्रहण समारोह होगा.जेडीयू से ललन सिंह, विजेंद्र यादव, कृष्णनंदन वर्मा, महेश्वर हजारी, मदन सहनी, संतोष निराला, खुर्शीद आलम फिरोज, शैलेश कुमार, जयकुमार सिंह, मंजू वर्मा और कपिल देव कामत शपथ लेंगे.
वहीं बीजेपी से नंदकिशोर यादव, प्रेम कुमार, रामनारायण मंडल, मंगल पांडेय, विनोद नारायण झा, सुरेश शर्मा, कृष्ण कुमार ऋषि, विनोद कुशवाहा और राणा रणधीर शपथ लेंगे. एलजेपी से पशुपति पारस भी मंत्री पद की शपथ लेंगे.इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी भी नीतीश के मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं.
गौरतलब है कि नीतीश कुमार ने 26 जुलाई, 2017 की शाम को बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर महागठबंधन तोड़ने का ऐलान किया था. इसके अगले दिन नीतीश ने बीजेपी के समर्थन से छठी बार बिहार सीएम पद की शपथ ली. 28 जुलाई को नीतीश ने 131 विधायकों के समर्थन के साथ बिहार विधानसभा में बहुमत साबित किया.