Ab Bolega India!

नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव साथ लड़ेंगे चुनाव

lalu-and-nitish-kumar

बिहार में राजद और जदयू मिलकर चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने राजद अध्यक्ष लालू यादव की मौजूदगी में इसका एलान करते हुए कहा कि चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा। इस मौके पर लालू यादव ने कहा कि सांप्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए हम साथ आए हैं। हमें मिलकर लड़ना है और भाजपा को हराना है। मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर उन्होंने कहा कि मैं चुनाव नहीं लड़ सकता इसलिए मैं सीएम उम्मीदवार नहीं हो सकता। मेरे परिवार में भी कोई उम्मीदवार नहीं है। मेरे बच्चे अभी छोटे हैं। भाजपा ने इसे लेकर गलत प्रचार किया है। लालू ने कहा कि मैं और नीतीश एक परिवार से हैं।

इसलिए हम एक-दूसरे का सहयोग करेंगे। गौरतलब है कि रविवार को नीतीश कुमार की दिल्ली की सियासी यात्रा के बाद सीट बंटवारे पर बातचीत के लिए एक छह सदस्यीय समिति का गठन किया गया है जिसमें जदयू और राजद से तीन-तीन सदस्य रहेंगे। इसकी पहली बैठक मंगलवार को होगी। 243 सीटों वाली विधानसभा में 100-100 सीटों पर दोनों दलों के चुनाव लड़ने की संभावना है।

Exit mobile version