नीतीश कुमार पांचवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बन गए हैं। शुक्रवार को पटना के गांधी मैदान में उन्हें गवर्नर रामनाथ कोविंद ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। नीतीश कुमार के अलावा 28 नेताओं को मंत्री बनाया गया है। जदयू और राजद के 12-12 और कांग्रेस के 4 नेताओं को मंत्री बनाया गया है। लालू के दोनों बेटों-तेजस्वी और तेज प्रताप यादव ने शपथ ली।
शपथ लेते समय तेज प्रताप ने ‘अपेक्षित’ को ‘उपेक्षित’ पढ़ा तो गर्वनर रामनाथ कोविंद ने उन्हें टोका। कोविंद ने कहा कि उपेक्षित नहीं अपेक्षित होता है। आप फिर से शपथ लीजिए। यह सुनकर तेज प्रताप ने कहा कि हमें माफ कीजिए। इसके बाद तेज ने फिर से शपथ ली। तेज को स्वास्थ्य विभाग दिया गया है। वहीं, तेजस्वी को डिप्टी सीएम बनाए जाने के साथ ही पीडब्लूडी मंत्रालय दिया गया है। नीतीश कुमार और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का पूरा परिवार गांधी गांधी मैदान में मौजूद रहा।
राजद से मंत्री
तेजस्वी यादव- उप मुख्यमंत्री और पथ एवं भवन निर्माण विभाग, पिछड़ा और अति पिछड़ा विभाग
तेज प्रताप यादव- स्वास्थ विभाग, लघु सिंचाई और पर्यावरण विभाग
अब्दुल बारी सिद्दिकी- वित्त विभाग
आलोक कुमार- सहकारिता विभाग
चंद्रिका राय- परिवहन विभाग
रामविचार राय- कृषि विभाग
शिवचंद्र राम-कला एवं संस्कृति विभाग
अब्दुल गफूर- अल्पसंख्यक कल्याण विभाग
अनिता देवी- पर्यटन विभाग
विजय प्रकाश- श्रम संसाधन विभाग
मुनेश्वर चौधरी- खान एंव भू तत्व विभाग
चंद्रशेखर- आपदा प्रबंधन विभाग
जदयू के मंत्री
राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह- जल संसाधन विभाग
श्रवण कुमार- ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य विभाग
जय कुमार सिंह- उद्योग एवं साइंस टेक्नोलॉजी विभाग
महेश्वर हजारी- नगर विकास विभाग
विजेंद्र प्रसाद यादव- ऊर्जा विभाग
कृष्ण नंदन प्रसाद वर्मा- PHED एवं कानून विभाग
शैलेश कुमार- ग्रामीण कार्य विभाग
मंजू वर्मा- समाज कल्याण विभाग
संतोष कुमार निराला- SC-ST कल्याण विभाग
खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद- गन्ना उद्योग विभाग
मदन सहनी-खाद्य एवं उपभोक्ता विभाग
कपिल देव कामत- पंचायती राज विभाग
कांग्रेस के मंत्री
अशोक चौधरी- शिक्षा और आईटी विभाग
अवधेश कुमार सिंह- पशुपालन विभाग
अब्दुल जलील मस्तान- उत्पाद एवं निबंधन विभाग
मदन मोहन झा- राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग
इस बीच, मंत्री नहीं बनने से जेडीयू नेता श्याम रजक नाराज हो गए हैं। वे शपथ ग्रहण समारोह में भी नहीं पहुंचे। इस बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि वे पूरा कार्यक्रम टीवी पर देखेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें नीतीश की लीडरशिप पर पूरा भरोसा है। श्याम रजक बिहार में खाद्य मंत्री रह चुके हैं।