बुंदेलखंड में आकाशीय बिजली गिरने से नौ लोगों की मौत

lightning-killsin-UP

बुंदेलखंड क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य घायल हो गए.घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बुंदेलखंड क्षेत्र के कई स्थानों पर बुधवार को सामान्य से अधिक बारिश हुई. छतरपुर जिले में दो स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से सात लोगों की मौत हुई है.

पिपट थाने के प्रभारी मान सिंह परमार ने गुरुवार को बताया कि बुधवार शाम को पनागर क्षेत्र के खेतों में किसान काम कर रहे थे, तभी बारिश हुई और सभी किसान एक झोपड़ी में जा पहुंचे, इस दौरान झोपड़ी पर बिजली गिरने से उसमें मौजूद पांच लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इसी तरह छतरपुर के सिविल लाइन थाने के बूढ़ा गांव में खेत में काम करते समय दो की मौत हो गई. थाना प्रभारी अरविंद कुजूर ने गुरुवार को संवाददाताओं को बताया कि मरने वाली मां-बेटी का नाम हरबाई और नेहा है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार शाम को टीकमगढ़ जिले में भी अलग-अलग स्थानों पर बारिश के साथ बिजली गिरी. जेरौन थाने के ममौरा गांव में हरचरण अहिरवार और सिमरा थाना के देगवार गांव में पूरन अहिरवार की बिजली गिरने से मौत हो गई.

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *