एनआईए की टीम के द्वारा इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन के 10 दिकानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.स्थानीय पुलिस की मदद से ये सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.एनआआईए ने (कल) शुक्रवार को जाकिर नाईक के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 ए समेत कई अन्य धाराओं में भी मामाला दर्ज किया है.
एनआईए ने आतंकवाद रोधी कानून यूएपीए के तहत दर्ज एक प्राथमिकी में नाइक, आईआरएफ और अन्य का नाम शामिल किया है. एनआईए ने सभी कागजातों को सीलबंद करते हुए अपने कब्जे में ले लिया.
एजेंसी के अधिकारियों के साथ काफी संख्या में मुंबई पुलिस भी मौजूद रही. आपको बता दें कि सरकार ने कुछ दिन पहले ही नाइक की संस्था इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन पर पांच साल का बैन लगा दिया था.