राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने दक्षिण मुंबई के एक मशहूर रेस्तरां में छापा मारा। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एनआईए के पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में गिरगांव क्षेत्र में स्थित रेस्तरां पर यह कार्रवाई की गई।यहां वजे द्वारा मीटिंग किए जाने की जानकारी मिली थी।
एनआईए ने रेस्तरां के कर्मचारियों और मालिकों से पूछा कि क्या मुख्य आरोपी निलंबित सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन वजे अक्सर यहां आता था। क्या वह अकेले आता था, या किसी के साथ आता था।एंटीलिया के पास छोड़ी गई इस एसयूवी में 20 जिलेटिन छड़ें और एक धमकी भरा पत्र रखा गया था।
तब से अब तक में 7 गाड़ियां जब्त की जा चुकी हैं। साथ ही अब एनआईए एक और लग्जरी वाहन ढूंढ रही है जिसे वाजे चलाता था।एनआईए के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि इस मामले की तह तक जाकर सच्चाई जानने के लिए हम कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।