Ab Bolega India!

उदयपुर हत्याकांड को लेकर एनआईए ने की राजस्थान में 9 जगहों पर छापेमारी

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल की निर्मम हत्या के मामले में राजस्थान के नौ स्थानों पर तलाशी ली। उदयपुर के मालदास स्ट्रीट स्थित उसकी दुकान पर धारदार हथियारों से लैस दो हमलावरों ने दर्जी की हत्या कर दी।

मामला शुरू में 29 जून को राजस्थान के उदयपुर के धनमंडी पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था।एनआईए ने फिर से मामला दर्ज किया था और जांच अपने हाथ में ले ली थी।मामले में आरोपी और संदिग्धों के परिसरों में की गई तलाशी के दौरान डिजिटल डिवाइस और अन्य आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई है।

Exit mobile version