Ab Bolega India!

एनआईए ने किया घुसपैठ की कोशिश में गिरफ्तार लश्कर के आतंकी के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल

एनआईए ने इमदादुल्लाह उर्फ अली बाबर के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया। अधिकारियों ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के उरी इलाके में घुसपैठ की कोशिश से संबंधित मामला। मामला शुरू में 2021 में जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के उरी पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था। एनआईए ने बाद में जांच अपने हाथ में ली और मामला फिर से दर्ज किया।

चार्जशीट आईपीसी की धारा 120बी, 121, 121ए, 122, 307, 326, 333 और 353, यूए (पी) अधिनियम की धारा 16, 18, 20, 23 और 38, शस्त्र अधिनियम की धारा 27, धाराओं के तहत दायर की गई थी। एनआईए विशेष न्यायालय, जम्मू में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा 3, 4 और 5 और विदेशी अधिनियम की धारा 14-ए (बी)।

मामला एलओसी के उरी सेक्टर में भारतीय सेना द्वारा नाकाम की गई घुसपैठ की कोशिश से जुड़ा है।घुसपैठ की कोशिश के दौरान जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया था, पाकिस्तानी आतंकवादी इम्दादुल्लाह – उर्फ दुजाना उर्फ। 313 को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके सहयोगी, अतीक-उर-रहमान उर्फ कारी अनस उर्फ अबू अनस को मार दिया गया।

लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े पाकिस्तानी आतंकवादियों के कब्जे से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद, विस्फोटक और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई।मामले में आगे की जांच जारी है।

Exit mobile version