जाकिर नाईक पर एनआईए अपना शिकंजा कसता जा रहा है। मीडिया सूत्रों की खबरों के मुताबिक नैशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी यानि (NIA) ने विवादित इस्लामी उपदेशक जाकिर नाइक पर घेरा तंग करने का फैसला लिया है।जल्द ही NIA नाइक को समन जारी करेगी। इस समन पर अगर वह एजेंसी के सामने नहीं आते हैं तो जल्द ही उनके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करवाने के लिए NIA कदम उठाएगी।
सूत्रों ने बताया कि नाइक अगर भारत नहीं लौटते हैं तो उनके खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी किया जाएगा और इंटरपोल रेड कॉर्नर नोटिस जारी करवाया जाएगा। रेड कॉर्नर नोटिस जारी होने के बाद संबधित देश को नाइक को भारत के सुपुर्द करना पड़ सकता है।गौरतलब है कि एनआईए ने जाकिर नाईक के एनजीओ इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन के 10 दफ्तरों में छापे मारे कई अहम जानकारी जुटाई थी।
ज्ञात हो कि सरकार ने नाईक की संस्था इस्लामिक रिसर्च फांउडेशन पर विदेशी चंदा लेने पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही संस्था पर पांच साल का बैन भी लगा दिया गया है।बता दें कि इस्लामिक प्रचारक नाइक गिरफ्तारी से बचने के इरादे से देश से बाहर रह रहा है।
मलेशिया, ब्रिटेन और कनाडा ने नाइक के भाषणों पर प्रतिबंध लगाया है।महाराष्ट्र पुलिस ने भी युवाओं को कथित रुप से कट्टरपंथ की ओर धकेलने और उन्हें लालच देकर आतंकवादी गतिविधियों में शामिल करने के लिए नाइक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।