एनआईए ने राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से आतंकी समूह इंडियन मुजाहिद्दीन के एक प्रमुख सरगना को गिरफ्तार किया.एनआईए के अधिकारियों ने बताया कि कर्नाटक के भटकल के निवासी अब्दुल वाहिद सिद्दिबापा को दुबई से यहां पहुंचने पर गिरफ्तार किया गया.वह दुबई में रहता था और भारत में आतंकी गतिविधियों के लिए कथित रूप से इंडियन मुजाहिद्दीन के लिए लोगों की भर्ती कर रहा था.
वह दुबई से इस आतंकी संगठन की गतिविधियों के लिए कथित रूप से वित्त पोषण करता था.अधिकारियों ने कहा कि अब्दुल भारत में विभिन्न जगहों पर हमले के लिए आईएम द्वारा रचे गए एक षडयंत्र से जुड़े मामले में वांछित है. उसे गिरफ्तारी के एक वारंट के आधार पर गिरफ्तार किया गया. उसके खिलाफ पहले से ही एक रेड कार्नर नोटिस जारी किया जा चुका है.
अब्दुल की गिरफ्तारी के बारे में विस्तृत ब्यौरा देने से इनकार करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ऐसी संभावना है कि एनआईए को उसके बारे में सूचना मिली होगी और इसलिए उन्होंने उसे हिरासत में लिया. बीएसएफ के एक कार्यक्र म के दौरान उन्होंने कहा, जांच एजेंसियां अपना काम करती रहती हैं और हमें उस पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए.