Ab Bolega India!

कोरोना गाइडलाइन को लेकर एनसीपी नेता नवाब मलिक ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना

एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कोराेना गाइटलाइन को लेकर कहा है कि केंद्र ने राज्य सरकार को सूचित किया है कि त्योहारों में भीड़ न जुटे इसे लेकर कानून व्यवस्था बनाएं या कोई कदम उठाएं। मोदी सरकार एक तरफ राज्य सरकार को लिखित निवेदन भेजती है।

राज्य सरकार जब इसे लेकर कदम उठाती है तो BJP के नेता उस पर सवाल उठाते हैं। ये उचित नहीं है।इसके अलावा साकीनाका रेप मामले पर महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने कहा, बहुत दुखद है कि महिला नहीं रही।

आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। सरकार जितनी जल्दी हो सके चार्जशीट दाखिल करेगी। प्रयास रहेगा कि सरकार फास्ट ट्रैक पर मामला ले जाए। निश्चित तौर पर सजा मिलेगी ताकि लोगों में डर पैदा हो।

Exit mobile version