महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने एनसीबी के अधिकारी समीर वानखेड़े पर गैरकानूनी रूप से फोन टैप करने का आरोप लगाया और कहा कि वह अधिकारियों के गलत कार्यों पर एक पत्र एजेंसी के प्रमुख को सौंपेंगे।मलिक ने कहा समीर वानखेड़े मुंबई और ठाणे के दो लोगों के जरिए कुछ लोगों के मोबाइल फोन पर गैरकानूनी तरीके से नजर रख रहे हैं।
मलिक अपने दामाद की गिरफ्तारी के बाद से लगातार वानखेड़े पर निशाना साध रहे हैं।उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि वानखेड़े ने पुलिस से उनके परिवार के सदस्य की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) भी मांगी थी। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मंत्री ने कहा कि एनसीबी को पत्र में लिखे 26 आरोपों की जांच करनी चाहिए, जिसमें आरोप लगाया गया है कि मादक पदार्थ रोधी एजेंसी के भीतर वसूली का गिरोह चलाया जा रहा है।
उन्होंने आरोप लगाया कि समीर वानखेड़े और उनके कुछ सहकर्मी वसूली गिरोह में शामिल हैं। उन्होंने दावा किया मालदीव की उनकी हाल की यात्रा इस वजह से ही थी। मेरा मानना है कि वसूली राशि 1,000 करोड़ रुपये तक थी। मंत्री ने ट्वीट किया, एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते मैं एनसीबी डीजी को यह पत्र भेजूंगा और उनसे समीर वानखेड़े पर की जा रही जांच में इस पत्र को शामिल करने का अनुरोध करूंगा।
मलिक ने कहा कि उन्होंने पत्र की एक प्रति मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, राज्य के गृह विभाग और महाराष्ट्र में राकांपा और शिवसेना के सहयोगी दल कांग्रेस के मौजूदा तथा पूर्व प्रमुखों को भी भेजी है।महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक द्वारा आरोपों वाला एक पत्र जारी किए जाने के बाद एजेंसी के उप महानिदशेक एम. अशोक जैन ने कहा कि वे मामले में आवश्यक कार्रवाई करेंगे।
इस महीने की शुरुआत में एक क्रूज जहाज पर एजेंसी की छापेमारी के बाद गिरफ्तार किए गए अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत याचिका का बंबई हाईकोर्ट में एनसीबी द्वारा विरोध किए जाने पर जैन ने कहा कि वह मामले के बारे में कुछ नहीं बोलेंगे।