महाराष्ट्र में पिछले तीन दिनों में दो अलग अलग घटनाओं में नक्सलियों के एक समूह ने दो व्यक्तियों की कथित रूप से हत्या कर दी.गढ़चिरौली पुलिस की ओर से बुधवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, 14 फरवरी को हुआ पहला मामला इटापल्ली तालुका में गदेरी गांव का है, जिसमें 23 वर्षीय युवक सोबू गोटा की उग्रवादियों ने हत्या कर दी. नक्सली गोटा को जबरन उसके घर से ले गए और उसकी हत्या कर दी.
दूसरी घटना सिरोंचा तालुका में पटागुडम गांव में 15 फरवरी को हुई जिसमें 40 वर्षीय गोरगुंडा नामक व्यक्ति की नक्सलियों ने पुलिस के मुखबिर होने के शक में हत्या कर दी.गोरगुंडा का एक रिश्ते का भाई गढ़चिरौली पुलिस में काम करता है.