Ab Bolega India!

छत्तीसगढ़ में ITBP शिविर पर नक्सली हमला

naxalattack480

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के एक शिविर पर रॉकेट दागे और भारी गोलीबारी की । अधिकारियों ने बताया कि हमला रणपाल क्षेत्र स्थित आईटीबीपी की 41वीं बटालियन के कंपनी बेस पर हुआ । बड़ी संख्या में पहुंचे माओवादियों ने शिविर को तीन तरफ से घेर लिया । उन्होंने कहा, ‘हमला रात करीब 12 बजकर 40 मिनट पर हुआ और तड़के तीन बजे तक चला ।

शिविर पर चार रॉकेट दागे गए । दोनों ओर से करीब 600 गोलियां दागी गईं ।’ नक्सली बाद में जंगलों में भाग गए । बल के किसी कर्मी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है । अधिकारियों ने बताया कि ऐसा अनुमान है कि हमले को करीब 100 सशस्त्र नक्सलियों ने अंजाम दिया।

Exit mobile version