सीबीआई की विशेष अदालत ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, उद्योगपति नवीन जिंदल सहित 15 लोगों के खिलाफ आरोप तय करने का आदेश दिया है.अदालत ने अमरकोंडा मुर्गदंगल कोयला ब्लॉक आवंटन मामले में मामले में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, पूर्व कोयला राज्य मंत्री दसारी नारायण राव, उद्योगपति नवीन जिंदल, पूर्व कोयला सचिव एचसी गुप्ता एवं 11 अन्य के खिलाफ आरोप तय करने का आदेश दिया है.
गौरतलब है कि इस मामले में सीबीआई ने आरोप लगाया है कि झारखंड के मुख्यमंत्री रहते मधु कोड़ा अमरकोंडा मुर्गदंगल कोयला ब्लॉक आवंटन में जिंदल समूह की कंपनियों जिंदल स्टील एंड पॉवर लिमिटेड जेएसपीएल और गन स्पॉन्ज आयरन प्राइवेट लिमिटेड जीएसआइपीएल का पक्ष लिया था.सीबीआई ने पूर्व में यह भी आरोप लगाया था कि जिंदल समूह की कंपनियों के पक्ष में कोयला ब्लॉक आवंटन पाने के लिए आरोपियों ने एक-दूसरे के साथ साजिश भी रची थी.