जुलूस निकालने को लेकर कुम्भ में साधुओं में विवाद

kumbhamela-3

नासिक में चल रहे कुंभ मेले में जुलूस निकालने को लेकर साधुओं के दो समूह में विवाद हो गया। इस दौरान दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। हालांकि पुलिस के हस्तक्षेप से हालात को तुरंत नियंत्रित कर लिया गया। उप पुलिस आयुक्त अविनाश बार्गल ने बताया कि यह घटना शनिवार को घटी, जब कोपरगांव की आत्मा मलिक ध्यानपीठ के जंगलीदास महाराज ने अनुयायियों के साथ शाही मार्ग पर एक जुलूस निकाला।

उनके इस जुलूस पर अखाड़ा समूह ने आपत्ति जताई। उनका कहना था कि जुलूस निकालने के लिए अखाड़ा समूह से अनुमति नहीं ली गई है। इस बात को लेकर विवाद बढ़ गया और हिंसा में दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। बार्गल ने बताया कि मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जुलूस का मार्ग परिवर्तित कराया और हालात को नियंत्रित कर लिया। इस मामले में कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …