गुजरात में योग दिवस पर पुरुष बरमूडा पहनकर योग स्थल पर नहीं आ सकेंगे वहीं महिलाओं के लिए सलवार-कमीज पहनने का फरमान जारी किया गया है। पुरुष सफेद कुर्ता पायजामा पहने सकते हैं। मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल साबरमती रिवरफ्रंट पर हजारों लोगों के साथ योग करेंगी।अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को गुजरात में एक करोड़ से अधिक लोग महिलाओं और बच्चों समेत शामिल होंगे। इतनी बड़ी तादाद में एक साथ योगासन करके देश में एक रिकार्ड कायम किया जाएगा। इसके लिए गुजरात के आला अफसर, सरकारी, गैरसरकारी संस्थान से लेकर स्कूल, कॉलेज, पंचायत, विधायक, सांसद सबको अधिक से अधिक लोगों को योग दिवस से जोड़ने की ताकीद की गई है।
योग समिति की ओर से बाकायदा एक परिपत्र जारी कर योग के दौरान पश्चिमी परिधानों से परहेज रखने तथा भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत परिधान ही पहनने का निर्देश जारी किया गया है। योग के दौरान पुरुष बरमूडा व महिलाएं लेगिंग आदि पहनकर नहीं आ सकेंगी।समिति के अध्यक्ष राज्य सरकार के वरिष्ठ मंत्री भूपेंद्र चूडास्माह हैं जो इसमें कुछ गलत नहीं मानते।