गांधीनगर में बीजेपी के गौरव महासम्मेलन में शामिल हुए पीएम नरेंद्र मोदी

गांधीनगर में बीजेपी के गौरव महासम्मेलन में शामिल हुए नरेंद्र मोदी। इस मौके पर उन्होंने कहा- एक तरफ वंशवाद में पली पार्टियां हैं। उधर, हमारी संकल्पबद्ध कार्यकर्ताओं की पार्टी है। यही बीजेपी की खासियत है। चुनाव हमारे लिए विकासवाद की जंग है, उनके लिए (कांग्रेस) वंशवाद की जंग है। लोकतंत्र मे चुनाव एक यज्ञ होता है। इसमें पार्टी के लोग अच्छा करने की कोशिश करते हैं।

मैं अमित भाई को बधाई देता हूं। बीजेपी का विजय ध्वज उन्होंने देश के हर कोने में लहराया है। लोकसभा में यूपी के नतीजों ने चौंकाया था। अभी हमने वहां असेंबली इलेक्शन जीता। मैं कहता हूं कि अब 2019 की छोड़ो, 2024 पर ध्यान दो।प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा जिस पार्टी ने एक परिवार से इतने नेता दिए, लेकिन, उस पार्टी की भाषा इतनी नीचे गिर सकती है।

इसकी वजह क्या है? उन्होंने सकारात्मकता का सहारा छोड़ दिया है, नकारात्मकता को ओढ़ लिया है। जब-जब गुजरात का चुनाव आता है तो उन्हें बुखार ज्यादा आता है। उनको गुजरात आंख में चुभता आया है। इस पार्टी ने वल्लभ भाई और उनकी बेटी मणिबेन पटेल के साथ क्या व्यवहार किया। मोरारजी देसाई के बारे में क्या फैलाया। वो क्या पीते हैं, क्या नहीं पीते हैं।

मोराराजी भाई को नेस्तनाबूद करने के लिए उन्होंने-उन्होंने क्या-क्या नहीं किया।मोदी ने कहा- बाबूभाई जसभाई की सरकार को उन्होंने तोड़ दिया। गुजरात वाले को पहले बलि चढ़ाते थे। माधवजी भाई सोलंकी को बोफोर्स मामले में घर भेज दिया गया। ये परिवार, ये पार्टी मौका नहीं छोड़ती। मैं सीएम था। कैसे-कैसे षडयंत्र किए। वे सोचते थे कि जब तक अमित जी को जेल में नहीं डालेंगे, तब तक मोदी को भी वहां नहीं भेज सकते।

मोदी ने कहा- पालीतणाका डैम की नहर नहीं बना पाए वो। हमने प्रधानमंत्री नहर सिंचाई योजना शुरू की। कांग्रेस की सरकारों में 40 साल से प्रोजेक्ट लटके पड़े थे। काम पूरा करना इनके स्वभाव में नहीं है। मैं गुजरात में था तो नागरिकों से सीधा संवाद करता था। दिल्ली में भी सभी सचिवों से मुलाकात करता हूं। पुराने प्रोजेक्ट निकलवाता हूं। संसद में प्रोजेक्ट तो पास कर दिए। लेकिन 40 साल तक वो ऐसे ही पड़े रहे। 12 लाख करोड़ के प्रोजेक्ट अब हमारी सरकार पूरे कर रही है।

सरदार सरोवर की वजह से वो चिढ़ गए हैं। झूठ की भी कोई हद होती है। गुजरात के बच्चे-बच्चे को पता है कि नर्मदा के लिए हमने कितनी कुर्बानी दी।नरेंद्र मोदी ने कहा विकास के मुद्दे पर कांग्रेस भागती रही है। मेरी बड़ी इच्छा थी कि कांग्रेस कभी विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़े। लेकिन, वो जातिवाद या बाकी मुद्दों को उठाते रहे। मुझे आशा थी कि इस बार कांग्रेस विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी। लेकिन, ये भी नहीं हुआ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा लोग बताते हैं कि नेहरू जी जब प्रधानमंत्री थे तो एक बार गुजरात की एक संस्था ज्योति संघ के कार्यक्रम में आए। हम तो उस वक्त छोटे थे। लोग बताते हैं कि नेहरू जी जब बोलने खड़े हुए तो बार-बार ज्योति संघ की बजाए जनसंघ बोल रहे थे। यानी जनसंघ का डर उसी वक्त से था। इसलिए, आज बीजेपी से इनका कांपना बहुत स्वाभाविक है।

इन्होंने कभी हमें गांधी का हत्यारा कहा, कभी शहरी पार्टी कहा। कभी दलित विरोधी पार्टी कहा- आज हमारे सबसे ज्यादा दलित सांसद हैं। सबसे ज्यादा ओबीसी सांसद भी हमारे ही हैं।मोदी ने कहा-अब जबकि, कुछ नहीं चला तो विकास को ही गाली देना शुरू कर दिया। कौन कहता है कि गांव को सड़क नहीं चाहिए। कौन कहता है गांव के बच्चों को स्कूल नहीं चाहिए।

कौन कहता है कि गांव में अस्पताल नहीं बनने चाहिए। कौन कहता है कि युवाओं को रोजगार नहीं मिलना चाहिए। मेरे गुजरात के भाईयो और बहनो, मुझे बताइए कि क्या ये विकास के बिना संभव हो सकता है।गुजरात पहुंचने से पहले मोदी ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए। इसमें उन्होंने लिखा कल (सोमवार को) गांधीनगर में रहूंगा। मैं गुजरात गौरव महासम्मेलन में हिस्सा लूंगा। इसमें पूरे गुजरात के लाखों बीजेपी कार्यकर्ता पहुंचेंगे।

गुजरात गौरव यात्रा लोगों की एकजुटता और गुजरात में विकास की राजनीति और गुड गवर्नेंस में लोगों के अटूट भरोसे को बताती है। 
दशकों तक बीजेपी को आशीर्वाद देने के लिए मैं गुजरात के लोगों के सामने नतमस्तक हूं। हम पूरी ताकत और पुरुषार्थ से हमेशा हर गुजराती के सपने को पूरा करेंगे।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *