Ab Bolega India!

मोदी ने दिया मंत्रियों को समय पर काम करने का अल्टीमेटम

PM_Narendra_Modi_Shramev_Ja

नरेन्द्र मोदी ने अपनी मंत्रिपरिषद से यह सुनिश्चित करने की सलाह दी कि परियोजनाओं को तय समय सीमा के भीतर पूरा किया जाए तथा सरकार की उपलब्धियों का सही से प्रचार किया जाए। मंत्रिपरिषद को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि सामाजिक क्षेत्र की योजनाओं को पूरा करने में विशेष रूप से समय सीमा का ध्यान रखा जाए और इसमें किसी भी कीमत पर देरी नहीं हो । उन्होंने कहा कि जब सरकार एक योजना की घोषणा करती है तो इससे लोगों की अपेक्षाएं बढ़ जाती हैं ।

समझा जाता है कि उन्होंने अपने मंत्रियों से कहा, ‘लोग परिणाम पर नजर रखते हैं । लोगों की आकांक्षाओं पर खरा उतरने के लिए हमें समय सीमा नहीं गंवानी चाहिए।’ जब कुछ मंत्रियों ने कहा कि व्यापक प्रचार के कारण पिछली संप्रग सरकार की योजनाएं अभी भी लोगों के जेहन में ताजा हैं तो मोदी ने कहा कि यदि मंत्री ठोस प्रस्ताव देते हैं तो सरकार बिलबोर्ड के जरिए उसकी उपलब्धियों को भी प्रमुखता से पेश कर सकती है ।

जब एक मंत्री अपने मंत्रालय द्वारा किए गए कामों का बखान करने लगे तो मोदी ने कहा कि जब मुझे आपकी उपलब्धियों का नहीं पता तो आम आदमी को कैसे पता चलेगा। इस बैठक में गृह मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर, स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा और विज्ञान एवं तकनीकी मंत्री हषर्वर्धन भी मौजूद थे ।

Exit mobile version