दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उनके इस्तीफे को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं.उन्होंने केंद्र सरकार को अपना इस्तीफा भेजा और इस पद पर रहते हुए मिली मदद के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ-साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का भी आभार व्यक्त किया.
उपराज्यपाल नजीब जंग ने अपना कार्यकाल पूरा होने से पहले ही अपने पद से त्यागपत्र दे दिया. नजीब जंग को जुलाई 2013 में केंद्र में यूपीए के शासनकाल में दिल्ली का उपराज्यपाल बनाया गया था. केंद्र में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार के गठन के बाद उन्हें पद से हटाये जाने की अटकलें लगायी जा रही थीं, लेकिन केंद्र सरकार ने नजीब जंग पर ही विास रखते हुए उन्हें पद पर बनाये रखा था.
केन्द्र की भाजपा सरकार के साथ उनके संबंधों को लेकर कभी टकराव नहीं दिखा अलबत्ता दिल्ली की आप सरकार के साथ हमेशा उनका टकराव रहा.उपराज्यपाल नजीब जंग ने अपना त्यागपत्र केन्द्र सरकार को सौंपने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उन्हें दिल्ली के उपराज्यपाल का रहते हुए मिली मदद एवं सहयोग के लिए धन्यवाद दिया साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी पिछले दो साल से सहयोग के लिए धन्यवाद दिया.
उन्होंने दिल्लीवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि दिल्लीवासियों से मिले प्यार, खासकर एक साल के राष्ट्रपति शासन में सुचारू रूप से प्रशासन चलाने में मिली मदद के लिए दिल्ली के लोगों का आभार व्यक्त किया.उपराज्यपाल नजीब जंग दिल्ली में उपराज्यपाल की कुर्सी संभालने से पूर्व जामिया मिल्लिया विश्वविद्यालय में उपकुलपति थे. उपराज्यपाल की कुर्सी से हटने के बाद वह पुन: अध्ययन व अध्यापन की ओर लौटना चाहते हैं. राजनिवास की ओर से भी इसकी पुष्टि की गई है.
विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा है कि उपराज्यपाल नजीब जंग विकट परिस्थितियों में भी संविधान और कानून की मर्यादा के लिए अडिग रहे. उन्होंने उच्चतम संवैधानिक, प्रशासनिक व वैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए जो अनवरत संघर्ष किया केजरीवाल सरकार के तीर झेलने के बाद भी उन्होंने सौम्यता व गरिमा का दामन नहीं छोड़ा . उपराज्यपाल संविधान के अनुरूप जो न्यायोचित समझते थे, उसका दामन भारी दबाव व आलोचनाओं के बाद भी नहीं छोड़ा.
दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी का कहना है कि उपराज्यपाल पद से इस्तीफा देना उपराज्यपाल नजीब जंग का व्यक्तिगत निर्णय है. उन्होंने कहा कि सभी को उनके व्यक्तिगत निर्णय का सम्मान करना चाहिए. मैं भी उनके इस निर्णय का सम्मान करता हूं.दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने उपराज्यपाल नजीब जंग के इस्तीफे को असम्मानजनक विदाई करार देते हुए कहा है कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच हुई डील का परिणाम है.
इसलिए प्रधानमंत्री को यह सार्वजनिक करना चाहिये कि इस त्यागपत्र को लेकर उनकी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से क्या डील हुई है.उपराज्यपाल नजीब जंग ने हाल ही में 25 दिसम्बर से 1 जनवरी तक की छुट्टी मांगी थी,जिससे पता चलता है कि उनका त्यागपत्र देने का कोई विचार नहीं था, फिर ऐसा क्या हुआ कि उन्होंने अचानक त्यागपत्र दे दिया. उनके त्यागपत्र को लेकर कई तरह के कयास लगाये जा रहे हैं.