नगालैंड में टेरिटोरियल आर्मी और आतंकियों के बीच एनकाउंटर हुआ। इस दौरान 3 आतंकी मारे गए। टेरिटोरियल आर्मी का एक अफसर भी शहीद हो गया जबकि 3 जवान जख्मी हो गए। एक सिविलियन की भी मौत हुई है। घायल जवानों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।न्यूज एजेंसी के मुताबिक डिफेंस स्पोक्सपर्सन ने बताया कि तिजित इलाके के लापा में नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड (NSCN-K) और असम राइफल्स के बीच एनकाउंटर हुआ।
असम राइफल्स की एक टीम ने लापा में NSCN (K) कैडर के मौजूद होने की सूचना पर वहां रात 11 बजे छापा मारा, उसी दौरान दोनों तरफ से फायरिंग हुई, जो कई घंटों तक चलती रही। एनकाउंटर खत्म होने के बाद वहां 3 आतंकियों की बॉडी पाई गई। उधर, मॉन के पास लापा लेम्पॉन्ग और उटिंग में ULFA और NSCN (K) के आतंकियों के साथ एनकाउंटर अभी जारी है।
नॉर्थ-ईस्ट से लेकर कश्मीर तक इन दिनों आतंकी गतिविधियां काफी बढ़ गई हैं। पिछले महीने के आखिरी हफ्ते में इंटेलिजेंस एजेंसीज ने नई दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में आतंकी हमलों की आशंका जताई थी। जारी अलर्ट में कहा गया था कि 20-21 की संख्या में आतंकी देश में घुसे हैं जो दिल्ली, मुंबई, पंजाब या राजस्थान में किसी साजिश को अंजाम दे सकते हैं।
उधर, भारत-पाक बॉर्डर पर बढ़ी आतंकी गतिविधियों के मद्देनजर मंगलवार को सीआईएसएफ ने उड़ी स्थित NHPC के दोनों पावर प्लांट को लेकर हाई अलर्ट जारी किया है। वहीं, भारत सरकार के Uri-वन और Uri-टू हाइडल पावर प्रोजेक्ट के मद्देनजर भी इस अलर्ट को काफी गंभीरता से लिया जा रहा है।