Ab Bolega India!

अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा सकते है मुंबई में ट्रैक्सी चालक

taxi01

मुंबई में ट्रैक्सी चालकों ने ओला एवं उबर जैसी कंपनियों के खिलाफ मंगलवार से अनिश्चिकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला किया है। स्वाभिमान टैक्सी एवं रिक्शा यूनियन के अध्यक्ष के के तिवारी के अनुसार सरकार जब तक उनकी मांगों को नहीं मान लेती, ट्रैक्सी चालक और आटोरिक्शा का एक तबका 26 जुलाई से सड़कों पर नहीं उतरेंगे।

टैक्सी यूनियन का दावा है कि उबर एवं ओला जैसे कैब परिचालक अनधिकृत हैं।तिवारी ने फोन पर कहा कि सरकार से हमारी मांग है कि ऐसे कैब परिचालकों को कानून के तहत लाया जाए। वे आरटीओ से जरूरी मंजूरी लिए बिना परिचालन कर रहे हैं।

Exit mobile version