मुलायम ने बेटे अखिलेश को अच्छा सीएम बताया

akhileshyadav-pti

सपा प्रमुख मुलायम सिंह ने  कहा कि सारे देश मे अखिलेश यादव जैसा कोई दूसरा विकास परख मुख्यमंत्री नहीं है. यादव ने कहा मुख्यमंत्री अखिलेश राज्य में ना केवल विकास करा रहे हैं बल्कि समाजवादी सरकार के घोषणा पत्र को लागू कराने में भी जुटे हैं.सपा अध्यक्ष ने मंगलवार को अपने बेटे की तारीफ यहां सैफई महोत्सव में दो दिनी फाग गायन स्पर्धा के समापन मौके पर मुख्यमंत्री की गैरमौजूदगी में की. उन्होंनें कहा कि अखिलेश सरकार ने अपने अब तक के कार्यकाल में साढे तीन लाख बेरोजगारों को नौकरी दी है जिनमें से अकेले एक लाख से अधिक को पुलिस विभाग में नौकरी दी गई है.

उन्होने कहा कि अखिलेश सरकार की उपलब्धियों में अगले साल के शुरूआती दिनों में बडा नगीना तब जुड जायेगा जब उत्तर प्रदेश में बिजली की किल्लत दूर कर ली जायेगी क्योकि सरकार की पहल पर ही अब राज्य में बिजली का बडे पैमाने पर उत्पादन शुरू हो गया है.
सपा अध्यक्ष ने निर्माणाधीन आगरा- लखनऊ एक्सप्रेस वे की तारीफ करते हुए कहा कि अखिलेश सरकार का यह इंतजाम इतना बढिया है कि आगरा से छह घंटे मे लखनऊ और सैफई से मात्र दो या ढाई घंटे में ही लखनऊ पहुंचना संभव हो जायेगा.

उन्होंने फाग गायन में युवाओं के बडी संख्या में आने की जम कर प्रशंसा की तथा कहा कि युवाओं के बलबूते फाग गायकी का भविष्य हमेशा उज्जवल बना रहेगा.सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने पुराने दिनों की याद ताजा करते हुए कहा कि उनके भतीजे रणवीर सिंह ने जब सैफई महोत्सव की शुरूआत की थी तब वह तीन महोत्सव में नहीं आये लेकिन जब मुझे बताया गया कि सैफई महोत्सव बहुत ही बढिया करवाया जा रहा है तो उन्होंनें आना शुरू किया लेकिन बदकिस्मती से समय से पहले ही रणवीर सिंह की मौत हो गई जिसका गम हमारे परिवार को आज भी है.

अपने भाई शिवपाल सिंह यादव की भी तारीफ करने से मुलायम नहीं चूके उन्होने कहा कि अखिलेश सरकार में शिवपाल सिंह यादव ने नहरों की सफाई का जो काम करवाया है उससे हर खेत तक अब पानी पहुंचना आसान हो गया है. उन्होंनें कहा कि 1947 के बाद से आज तक नहरों की सफाई का काम नही कराया गया था. सपा अध्यक्ष ने उत्तर प्रदेश को देश का नंबर वन राज्य बताते हुए कहा कि जनसंख्या के हिसाब से सबसे बड़ा राज्य लगातार विकास की राह पर अग्रसर है. दृढ़ संकल्प और ठोस इरादे के साथ आगे बढ़ने वालों को सफलता मिलती है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की समाजवादी सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है.

राज्य सरकार के अच्छे कामों का जनता को पूरा लाभ मिल रहा है. प्रदेश में प्राकृतिक संसाधनों की कोई कमी नहीं है. यहां जल, जंगल और जमीन के नीचे भारी मात्रा में खनिज मौजूद हैं.उन्होंनें कहा कि अगर इनका सही तरीके से इस्तेमाल किया गया होता तो राज्य विकास की राह में बहुत आगे होता. उन्होंने कहा कि 2012 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में जनता से जितने भी वादे किए थे उन सभी को तीन साल के अंदर पूरा किया जा चुका है.
      
सपा प्रमुख ने कहा कि राज्य सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है लेकिन सरकार के अच्छे कामों का ठीक से प्रचार-प्रसार नहीं हो पा रहा है. जनता के हित में जितनी कल्याणकारी योजनाएं उत्तर प्रदेश में चल रही है, उतनी किसी दूसरे राज्य में नहीं हैं. यह बेहद खुशी की बात है कि केंद्रीय योजना आयोग ने उत्तर प्रदेश सरकार के काम-काज की तारीफ की है.यादव ने कहा कि दो भाईयों के बीच हुए विवाद मे एक की मौत के बाद अक्सर अखबारों में खबर छपती है कि उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था की स्थिति ठीक नहीं है. यह पूरी तरह गलत है.

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *