मुलायम सिंह यादव उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के लिये अपनी रैलियों का आगाज आगामी 23 नवम्बर को गाजीपुर में आयोजित होने वाली रैली से करेंगे। सपा में विलीन हुए कौमी एकता दल के महासचिव रहे मिसबाहुद्दीन ने शुक्रवार को यहां बताया कि सपा मुखिया आगामी 23 नवम्बर को गाजीपुर के आरटीआई मैदान में एक विशाल रैली को सम्बोधित करेंगे।
पहले यह रैली 11 नवम्बर को होनी थी लेकिन मुलायम के व्यस्त होने की वजह से वह नहीं हो सकी।उन्होंने दावा किया कि यह रैली अगली 14 नवम्बर को इसी मैदान पर होने वाली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली से बड़ी होगी। इसमें पूर्वांचल के आठ जिलों गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, बलिया, बनारस, सोनभद्र, भदोही, चन्दौली और जौनपुर से लाखों कार्यकर्ता पहुंचेंगे।
मिसबाहुद्दीन ने बताया कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने आज इस रैली की तैयारियों के सिलसिले में इन सभी जिलों के विधायकों, पार्टी जिलाध्यक्षों, जिला पंचायत अध्यक्षों तथा अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक की।
उन्होंने बताया कि चूंकि यह आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मुलायम की पहली रैली होगी, लिहाजा इसे भव्य और विशाल बनाने के लिये सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गयी है। मालूम हो कि मुलायम को इससे पहले छह अक्तूबर को आजमगढ़ में रैली के साथ अपने चुनाव अभियान की शुरुआत करनी थी, लेकिन वह किन्हीं कारणों से नहीं हो सकी थी।