मुलायम सिंह का कांग्रेस पर वार

Mulayam-Singh-Yadav_123

मुलायम सिंह यादव ने रविवार को मैनपुरी रैली में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.उन्होंने कहाकि कांग्रेस की गलत नीतियों की वजह से ही भाजपा को संजीवनी मिली लिहाजा अब कांग्रेस का कोई भविष्य नहीं रह गया है. क्रिश्चियन कालेज के मैदान में सपा की रैली को संबोधित करते हुए श्री यादव कांग्रेस पर हमलावर दिखे उन्होंने कहा कि इस देश में अब कांग्रेस का कोई भविष्य नहीं रहा है जिसके चलते लोकसभा के चुनाव में भाजपा आगे निकल गयी सपा ने हमेशा भाजपा से संघर्ष किया जबकि अन्य दलों ने गुपचुप तरीके से भाजपा का साथ देने का काम किया है. जिसे जनता कभी भुला नहीं सकती है. उन्होंने कहाकि प्रदेश में हो रहे विकास कार्यों की सभी दलों ने लोकसभा में तारीफ की सिर्फ कांग्रेस ने विरोध किया. उन्होंने कहाकि कांग्रेस के पास कोई नीति नहीं है. लोकसभा में विरोध करने के अलावा कांग्रेस ने अब तक कोई काम नहीं किया. कांग्रेस की गलत नीतियों से ही देश में भाजपा को आगे बढने का रास्ता मिला. 

उन्होने कहा कि इस जनपद के लोग देश सेवा में सबसे आगे है. हमारी सेना में सबसे बड़ी तादात में इस जनपद के लोग है. यहां के किसान का बेटा सरहद पर संघर्ष कर देश की रक्षा कर रहा है देश की आन बान के लिए अपना जीवन न्योछावर कर देता है. उन्होने कहा कि इस जनपद को आदर्श जनपद बनाने का जो सपना देखा था वह अब पूरा हो गया है. सैनिक स्कूल बनने के बाद यहां की शिक्षा व्यवस्था में बदलाव आयेगा. 

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विकास कार्यों के लोकार्पण व शिलान्यास के बाद जनसभा में कहा कि देश व प्रदेश के विकास में आवागमन के साधन सहायक होते हैं. प्रदेश के विकास के लिए दो मुख्य शहरों को जोड़ने वाले 362 किमी लंबे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के निर्माण का संकल्प लिया और इसे 22 महीने में पूरा करने का वादा भी किया. किसानो को उनकी उपज का वाजिब मूल्य दिलाने के लिए एक्सप्रेसवे पर मंडियों की स्थापना का भी निर्णय लिया, देश का कोई भी प्रदेश इतनी बड़ी सड़क नहीं बना पाया. एक्सप्रेसवे के निर्माण हेतु किसानों को निर्धारित दर से 4 गुना मूल्य देकर बिना किसी अवरोध के अधिग्रहण किया.

कन्नौज, मैनपुरी, फिरोजाबाद के किसानों ने एक्सप्रेसवे के लिए अपनी भूमि सरकार को दी. इसके लिए सभी धन्यवाद के पात्र है. प्रदेश सरकार ने देश की सबसे बड़ी समाजवादी पेंशन योजना लागू की. जिससे प्रदेश के 45 लाख परिवारों की महिलायें लाभान्वित हो रही हैं. जल्द ही 10 लाख परिवारों की महिलाओं को इस योजना से लाभान्वित किया जायेगा. 

सरकार ने विद्युत के क्षेत्र में काफी कार्य किये नये-नये विद्युत उप केन्द्रों की स्थापना की, पुराने केन्द्रों की क्षमता में वृद्धि की, वर्ष 2016 में प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में 22 से 24 घंटे एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 16 से 18 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति मिलेगी. प्रदेश के मुखिया ने कहा कि प्रदेश की समाजवादी पाटी की सरकार ने हर क्षेत्र में बिना किसी भेदभाव के विकास किया, संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर वर्ग, धर्म के लोगो को दिलाकर उन्हें विकास की मुख्य धारा में जोड़ने का कार्य किया. प्रदेश के नौजवानों को रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान किये, सरकारी नौकरियां दी. पुलिस में नौजवानों को भर्ती किया जल्द ही पुलिस में और भर्ती होगी. 

लोक निर्माण मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि युवा मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश ने विकास के क्षेत्र में नई बुलन्दियों को छुआ है गरीब, मजदूर, किसान, समाज के शोषित वर्ग को ध्यान में रखकर बनाई गई योजनाओ का लाभ लेकर यह तबका आत्म निर्भर हुआ हैं. उन्होने कहा कि तीन वर्ष पूर्व जब समाजवादी पार्टी की सरकार ने प्रदेश की सत्ता संभाली तब प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय 21 हजार रुपये थी अब केंद्रीय आंकड़ों के हिसाब से प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय 39800 रुपये है.

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …