योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी से मिले अखिलेश और मुलायम

योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण में मोदी ने मुलायम और अखिलेश से हाथ मिलाया। पीएम ने अखिलेश की पीठ भी थपथपाई और इसके बाद मुलायम उनके कान में कुछ कहते नजर आए। यूपी की राजनीति के इतिहास में ये शायद पहली तस्वीर है, जब सीएम के शपथ ग्रहण के दौरान दो विपक्षी पार्टियों के नेता इस अंदाज में मिले।

शपथ ग्रहण के बाद मोदी ने ट्वीट किया मुझे नई टीम पर पूरा भरोसा है कि यूपी को उत्तम प्रदेश बनाने में वो कोई कसर नहीं छोड़ेगी। योगी ने 22 कैबिनेट, 13 राज्य मंत्री और 9 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) को भी शपथ दिलाई।शपथ ग्रहण खत्म होने के बाद पीएम ने मंच पर सभी नेताओं से मुलाकात की। इस दौरान अमित शाह मोदी को मुलायम और अखिलेश के पास लेकर गए।

 

मुलायम ने हाथ मिलाते हुए अखिलेश की ओर इशारा कर कुछ कहा और इस पर पीएम भी हंस पड़े।मोदी मंच पर बैठे एनडी तिवारी से भी मिलने गए। इसके बाद जब मोदी लौटे तो मुलायम ने एक बार फिर उनसे हाथ मिलाया और उनके कान में कुछ कहा।कार्यक्रम के बाद अमित शाह ने मुलायम सिंह का हाथ पकड़ा और योगी आदित्यनाथ की ओर लेकर गए। योगी ने अखिलेश से हाथ मिलाया और मुलायम से भी मुलाकात की।

योगी का शपथ ग्रहण 2.15 पर शुरू हुआ और 3.40 बजे खत्म हुआ। इस दौरान 44 मिनिस्टर्स ने शपथ ली। इनमें 22 कैबिनेट, 13 राज्यमंत्री, 9 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार शामिल हैं।मंच को तीन हिस्सों में बांटा गया। बीच के हिस्से में योगी आदित्यनाथ, नरेंद्र मोदी और गवर्नर बैठे थे। एक हिस्से में अमित शाह, गडकरी, लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, राजनाथ, अनंत कुमार, रविशंकर प्रसाद, मुलायम और अखिलेश जैसे नेता बैठे थे। 

तीसरे हिस्से में डिप्टी सीएम केशव मौर्य, दिनेश शर्मा और नौ बीजेपी-एनडीए शासित राज्यों के सीएम और दूसरे गेस्ट बैठे थे। इनमें उमा भारती, कलराज मिश्र, एनडी तिवारी जैसे नेता भी थे।लंबे अरसे बाद लालकृष्ण आडवाणी किसी मंच पर नजर आए। गोवा-उत्तराखंड में शपथ ग्रहण के दौरान मंच पर नजर नहीं आने वाले आडवाणी यूपी सीएम के शपथ ग्रहण में पहुंचे। इस मौके पर सीनियर लीडर मुरली मनोहर जोशी और कलराज मिश्रा भी नजर आए।

मुलायम जब मंच पर पहुंचे तो डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने उनके पैर छुए। अखिलेश यादव ने भी डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा को गले लगाकर बधाई दी। दोनों के बीच थोड़ी देर बातचीत भी हुई।बीजेपी सरकार की इस सेरेमनी में अखिलेश मंच पर मौजूद हर नेता से हाथ मिलाते नजर आए।

उन्होंने हाथ हिलाकर मंच से बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर इशारा भी किया।शपथ लेने के बाद योगी आदित्यनाथ ने गवर्नर और पीएम से हाथ मिलाया और फिर अमित शाह की ओर बढ़े। इस बीच राजनाथ-शाह ने कहा कि पहले फॉर्मेटिली पूरी कर लीजिए। फिर, योगी वापस गए और दस्तखत कर शपथ की प्रॉसेस पूरी की।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *