उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों से पहले मुस्लिम कार्ड खेलते हुए सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने कहा कि भाजपा ने अयोध्या में विवादित ढांचा गिरवा दिया था. उसके बाद मुसलमानों ने सपा की सरकार बनवायी.सपा प्रमुख ने मुलायम संदेश यात्रा की शुरूआत के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में कहा भाजपा ने मस्जिद गिरवा दी थी. इसके बाद मुसलमानों ने हमारी सरकार बनवायी. मुसलमान हमारे खिलाफ नहीं है.
अयोध्या में हमने किसी को मरवाया नहीं, फिर भी मुकदमा लिखा दिया गया. उन्होंने दावा किया कि जनता एक बार फिर भारी बहुमत से सपा की सरकार बनवाएगी.उन्होंने कहा महिलाओं और मुसलमानों को पार्टी से ज्यादा जोड़ना है. मुसलमान हमारे खिलाफ नहीं हैं. दूसरी पार्टी के मुस्लिम नेता भी खिलाफ नहीं बोलते. मुसलमान सबसे ज्यादा पिछड़े हैं. हमने भर्तियां की. अब हर थाने में मुसलमान सिपाही हैं.
उन्होंने कहा कि मुस्लिम पिछडा हुआ है. हमारी सरकार ने उसे आगे बढाने का काम किया. हमारे नौजवान एक बार फिर सरकार बनवाएंगे.
लखनऊ के चिकन के कपडों का उल्लेख करते हुए मुलायम ने कहा कि विश्व में चिकन के कपड़े मशहूर हैं, जिन्हें लखनऊ के मुसलमान बनाते हैं. आज नौजवान संकल्प करके जाएगा कि फिर सपा की सरकार बनेगी.उन्होंने कहा अभी सभी नौजवानों को नौकरी नहीं मिली है, अबकी बार सरकार बनेगी तो कुछ न कुछ रोजगार देंगे. किसी नौजवान का हाथ नहीं खाली होगा.
मुलायम ने कहा कि हमारे साथ लड़कियां कम हैं, क्योंकि आप लोग (सपा नेता एवं कार्यकर्ता) लड़कियों को बढ़ावा नहीं देते. इज्जत नहीं करते. सभा में 50 की जगह 500 लड़कियां होनी चाहिए.उन्होंने दावा किया कि मुलायम संदेश यात्रा निकलने के बाद अन्य दलों की सभी यात्राएं पीछे छूट जाएंगी. संसद में दिये गये भाषण का जिक्र करते हुए मुलायम बोले के सदन के अंदर किसी ने पूछा कि यूपी की सरकार कैसी चल रही है. हमने बताया कि यूपी की सरकार अच्छी चल रही है. ”मैं चुनौती देता हूं कि पूरे भारत में सबसे अच्छी सरकार यूपी की चल रही है.”
सपा प्रमुख ने कहा पिछले चुनाव के घोषणा पत्र में जो वादे किये गए थे वो दो साल पहले ही पूरे हो गए. उसके बाद कई और काम किये जो घोषणापत्र में नहीं थे..संदेश यात्रा निकलेगी तो विरोधी देखते रह जाएंगे. उन्होंने कहा कि इस बार का चुनाव महत्वपूर्ण है. अन्य पार्टियां चुनाव प्रचार में लग गयी हैं लेकिन हमारी पार्टी थोडा पीछे रह गयी है लेकिन जब हमारे नौजवान निकलेंगे तो सभी पार्टियां पीछे रह जाएंगी.