Ab Bolega India!

झारखण्ड विधानसभा में आज पेश होगा विश्वासमत का प्रस्ताव

झारखण्ड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में फैसले को लेकर असमंजस्यता के बीच विधानसभा के मॉनसून सत्र की एकदिवसीय बैठक बुलाई गई है।विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो ने रविवार को बताया, सदन के नेता की ओर से उन्हें यह सूचित किया गया है कि राज्य मंत्रिमंडल सदन में विश्वासमत हासिल करना चाहती है।

उन्होंने बताया यह विशेष सत्र नहीं है, बल्कि 29 जुलाई से 5 अगस्त तक आहूत मॉनसून सत्र के दौरान एक दिन पहले ही सभा की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई थी। इसलिए यह मॉनसून सत्र की विस्तारित बैठक ही है।

उन्होंने बताया किन लोगों की वजह से यह भ्रम की स्थिति उत्पन्न हुई है कि हेमंत सोरेन सरकार संकट में है, यह सभी को पता है।यही कारण है कि सरकार ने सदन में बहुमत प्रस्ताव पेश कर यह संदेश देना चाहती है कि बहुमत किसके साथ है।एकदिवसीय विस्तारित बैठक की सूचना पक्ष-विपक्ष के सभी सदस्यों को दे दी गई है।

Exit mobile version