एमओएस वित्त अनुराग ठाकुर ने नए कृषि कानूनों को लेकर विपक्ष पर किसान और देशवासियों को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए जमकर निशाना साधा। उन्होंने राज्यसभा में कहा कि नए कृषि कानूनों में कहीं नहीं लिखा है कि मंडी और न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रणाली समाप्त हो जाएगी।
एमओएस वित्त अनुराग ठाकुर ने कहा मैं कांग्रेस और विपक्षी नेताओं को यह चुनौती देता हूं कि नए कृषि कानून में मंडी और न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रणाली समाप्त हो जाएगी, यह कहां लिखा है इसके बारे में वह जरूर बताएं।
उन्होंने कहा कि हम भारत को आगे ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।अनुराग ठाकुर ने कहा यह बजट नए भारत, एक मजबूत भारत के निर्माण और एक आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की उम्मीद को दर्शाता है।
यह हमें आर्थिक और विनिर्माण पावर हाउस बनने की राह पर ले जाएगा। इसमें विशेष तौर पर देखा जाए तो पूंजीगत व्यय में 34.5 प्रतिशत की वृद्धि की गई है, जो अपने आप में रिकॉर्ड है।