मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आवास पर रविवार को बुलाई गई कांग्रेस विधायक दल की बैठक को रद्द कर दिया गया है क्योंकि कांग्रेस के 90 से अधिक विधायकों ने इस्तीफा देने की धमकी दी है। उनकी मांग है कि, उनके समूह से ही नया सीएम चेहरा हो।
राजस्थान के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने मीडिया से कहा विधायक चाहते हैं कि या तो गहलोत या उनकी पसंद का कोई मुख्यमंत्री बने। सचिन पायलट को प्रदेश की कमान देने की चर्चाओं से कांग्रेस के विधायक नाराज हैं।
गहलोत को कथित तौर पर राज्यसभा सांसद के.सी. वेणुगोपाल ने स्थिति को संभालने के लिए कहा, लेकिन मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व से कहा कि यह उनके हाथ में नहीं है।वहीं AICC पर्यवेक्षक मल्लिकार्जुन खड़गे और अजय माकन दोनों आज दिल्ली जाएंगे और शीर्ष नेतृत्व को रिपोर्ट सौंपेंगे ।
नाराज विधायक पर्यवेक्षकों से मिलने के लिए तैयार नहीं हैं। हाईकमान से चर्चा के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी ।इस बीच राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री पायलट को मुख्यमंत्री पद के लिए केंद्रीय नेताओं की पसंद माना जा रहा है।
गहलोत खेमे का एक प्रतिनिधिमंडल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन से मिलने गया, इनमें राज्य के शहरी विकास एवं आवास मंत्री शांति धारीवाल, प्रताप सिंह खाचरियावास और महेश जोशी शामिल हैं। अजय माकन सीएलपी बैठक के पर्यवेक्षक के रूप में जयपुर आए हुए हैं।
माकन ने मीडिया से बात करते हुए कहा हम अभी दिल्ली नहीं जा रहे हैं। हमें हर एक विधायक से फीडबैक लेने के लिए कहा गया है। इस बीच, सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस आलाकमान ने गहलोत और पायलट दोनों को दिल्ली बुलाया है।