भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 10,229 नए मामले सामने आए जबकि 125 लोगों की मौत हुई है। कोरोना से बीते 24 घंटे में 125 लोगों की मौत के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,63,655 हो गई है।कोरोना के बीते 24 घंटे में 11,926 संक्रमितों के ठीक होने से संख्या बढ़कर 3,38,49,785 हो गई है।
भारत की रिकवरी दर 98.26 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है।देश में कोरोना के 1,34,096 सक्रिय मामले हैं जो पिछले 523 दिनों में सबसे कम है। वर्तमान में कोरोना सक्रिय मामले देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 0.39 प्रतिशत हैं, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है।
साथ ही बीते 24 घंटे में देशभर में कुल 9,15,198 टेस्ट किए गए। भारत ने अब तक 62.46 करोड़ से ज्यादा टेस्ट किए हैं।इस बीच बीते 52 दिनों से 0.99 प्रतिशत की साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 2 प्रतिशत से कम बनी हुई है।दैनिक कोरोना की पॉजिटिविटी दर 1.12 प्रतिशत है, जो पिछले 42 दिनों से भी 2 प्रतिशत से नीचे और लगातार 77 दिनों से 3 प्रतिशत से कम है।
बीते 24 घंटे में कोरोना की 30,20,119 वैक्सीन खुराक देने के साथ भारत का कोविड टीकाकरण कवरेज सोमवार सुबह तक 112.34 करोड़ तक पहुंच गया है।यह 1,15,01, 243 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है।