गुजरात में बाढ़ से अब तक 75 लोगों की मौत

गुजरात में लगातार बारिश के चलते बाढ़ आ जाने से बुरा हाल है। एक दिन में 16 इंच तक बारिश रिकॉर्ड हुई है। सरकार ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है। अब तक 75 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। रेस्क्यू में जुटीं आर्मी, एयरफोर्स, बीएसएफ और एनडीआरएफ की टीमों ने 25 हजार लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया है। बनासकांठा जिला सबसे ज्यादा प्रभावित है, वहां कई गांवों में अभी भी करीब 1000 लोग बाढ़ में फंसे हैं।

राज्य में 900 जानवर भी मारे गए हैं। इसके अलावा राजस्थान के 3 जिलों और महाराष्ट्र में भी कुछ जगहों पर बाढ़ के चलते हालात गंभीर हैं।बनासकांठा जिले से करीब 10300 और पाटन जिले से 9790 लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है। अहमदाबाद में भी पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है, लिहाजा एहतियात के तौर पर वहां से भी 2800 लोगों को शिफ्ट किया गया है।

बनासकांठा के धानेरा, दीसा और थराड शहरों में हालात ज्यादा गंभीर हैं। धानेरा तो करीब-करीब डूब ही गया है। यहां सिर्फ 6 घंटे में 235 mm बारिश हुई है। दांतीवाड़ा, सुखभादर और सिपू डैम के सभी गेट खोल दिए गए हैं।धानेरा शहर में रेल नदी का पानी घुस जाने से मार्केट यार्ड और बस स्टेशन समेत ज्यादातर जगहें डूब गई हैं। कई जगहों पर छह से सात फुट तक पानी भर गया है।

मार्केट यार्ड में पानी भर जाने से करोड़ों रुपए के नुकसान की आशंका हैं। जिले में सभी स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए हैं।गुजरात में 10 जगहों पर आर्मी, एयरफोर्स, बीएसएफ और एनडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव के काम में जुटी हैं। सैकड़ों लोग अभी भी अलग-अलग जगहों पर फंसे हुए हैं।

100 गांवों का संपर्क कट गया है। 19 स्टेट हाईवे समेत 121 रूट्स पर गाड़ियों की आवाजाही रोक दी गई है।रेल सर्विस पूरी तरह ठप हो गई है।अहमदाबाद शहर में भी कई जगहों पर पानी भर गया है। बनासकांठा और अहमदाबाद में सभी स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए हैं।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *