Ab Bolega India!

जन आशीर्वाद यात्रा के जरिये मोदी के मंत्री जनता से लेंगे आशीर्वाद

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंत्रिमंडल के नये मंत्री देश के विभिन्न राज्यों में जन आशीर्वाद यात्रा के जरिये जनता से आशीर्वाद लेंगे व जनता से संवाद कर केन्द्र की जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करेंगे। इस बारे में भाजपा प्रदेश मुख्यालय में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने जानकारी दी।

डॉ. पूनिया का कहना है कि नरेन्द्र मोदी मंत्रिमंडल के पुनर्गठन में शामिल भाजपा के 39 मंत्री देशभर में जनता के बीच आशीर्वाद लेने के लिए यात्रा निकालेंगे। जन आशीर्वाद यात्रा के जरिए मोदी सरकार के सभी नये मंत्री देशभर में करीब 20 हजार किलोमीटर की यात्रा करके जनता का आशीर्वाद लेने के साथ ही मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा और प्रचार-प्रसार भी करेंगे।

उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री व केन्द्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव 19 से 21 अगस्त तीन दिवसीय जन आशीर्वाद यात्रा पर अलवर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर शहर व अजमेर प्रवास पर रहेंगे, प्रदेश भाजपा के पदाधिकारी व जिला इकाइयां जन आशीर्वाद यात्रा व प्रवास कार्यक्रम की व्यवस्था देखेंगेlउन्होंने कहा कि हर मंत्री 3 से 7 दिन तक की यात्रा निकालेंगे और प्रत्येक मंत्री औसतन 200-400 किलोमीटर की जन आशीर्वाद यात्रा पर रहेंगे।

Exit mobile version