प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदन की बैठक शुरू होने से पहले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद और राकांपा नेता शरद पवार, जेडीयू नेता शरद यादव सहित कई विपक्षी नेताओं के पास जाकर उनसे बातचीत की। उच्च सदन में आज भोजनावकाश के बाद राष्ट्रपति अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री का जवाब होना था।
बैठक शुरू होने से कुछ समय पहले पीएम मोदी जब सदन में आए तो वह अपनी सीट पर नहीं बैठे और विपक्ष की दीर्घा की ओर बढ़ गए। उन्होंने सबसे पहले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से हाथ मिलाया और उनसे संक्षिप्त बात की। फिर वह विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कर्ण सिंह से भी मिले।
इसके बाद पीएम मोदी जेडीयू नेता शरद यादव के पास गए और उनसे हाथ मिलाया। प्रधानमंत्री आज विपक्ष की दीर्घा मे पीछे की सीटों पर भी जाकर कुछ सदस्यों से मिले जिनमें जेडीयू के केसी त्यागी शामिल हैं। इसी समय राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने भी सदन में प्रवेश किया और पीएम मोदी ने उनसे हाथ मिलाकर उनका अभिवादन किया।