Ab Bolega India!

आज पीएम नेताजी से जुड़ी फाइलों की डिजिटल प्रतियां जारी करेंगे

subhash-chandra-bose

सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नेताजी से जुड़ी 100 फाइलों की डिजिटल प्रतियां जारी करेंगे।एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि भारतीय राष्ट्रीय अभिलेखागार (एनएआई) प्रारंभिक संरक्षण उपायों और डिजिटलीकरण के बाद नेताजी से संबंधित 100 फाइलों को सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध करा रहा है। नेताजी की जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री इन फाइलों की डिजिटल प्रतियां जारी करेंगे।

इसमें कहा गया है कि इस पहल से इन फाइलों को सुलभ कराए जाने के लिए ‘लंबे समय से चली आ रही जनता की मांग’ पूरी होगी। साथ ही विद्वानों को नेताजी पर आगे और शोध करने में भी मदद मिलेगी।राष्ट्रीय अभिलेखागार की योजना हर महीने नेताजी से जुड़ी 25 फाइलों की डिजिटल प्रतियां सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध कराने की है।

प्रधानमंत्री ने पिछले साल 14 अक्टूबर को नेताजी के परिवार के सदस्यों के साथ मुलाकात के दौरान घोषणा की थी कि सरकार नेताजी से संबंधित फाइलों को सार्वजनिक करेगी और उन्हें जनता के लिए सुलभ बनाएगी।इस घोषणा के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय ने 33 फाइलों की पहली खेप सार्वजनिक कर दी थी और चार दिसंबर को राष्ट्रीय अभिलेखागार को सौंप दी थी।

इसके बाद गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय ने भी अपने पास मौजूद संबंधित संग्रह में शामिल नेताजी से संबंधित फाइलों को सार्वजनिक करने की प्रक्रिया शुरू कर दी। उन्हें बाद में भारतीय राष्ट्रीय अभिलेखागार को स्थानांतरित कर दिया गया।

Exit mobile version