प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर को उनकी 61वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बी आर अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि बाबासाहेब ने राष्ट्र के लिए जो काम किए हैं उसके लिए भारत हमेशा उनका आभारी रहेगा.बाबासाहेब की पुण्यतिथि को निर्वाण दिवस के रूप में मनाया जाता है.
मोदी ने एक ट्वीट में कहा मैं बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के निर्वाण दिवस पर उन्हें नमन करता हूं. देश की सेवा के लिए भारत बाबासाहेब का हमेशा आभारी रहेगा.संसद में एक कार्यक्रम में उन्होंने अंबेडकर को पुष्पांजलि भी अर्पित की.
बाबासाहेब अंबेडकर के नाम से लोकप्रिय अंबेडकर भारतीय संविधान के वास्तुकार हैं.भारतीय संविधान के निर्माता बाबासाहेब अंबेडकर का छह दिसंबर, 1956 को निधन हो गया था.उनका जन्म 14 अप्रैल, 1891 को मध्यप्रदेश में हुआ था.