भारत में मंदी का असर नहीं मोदी

modi42-655x360

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि हमने निवेशकों की लंबे समय से चली आ रही चिंताओं को दूर करने के लिए निर्णायक कदम उठाए हैं। वैश्विक नरमी के इस दौर में भारत निवेश के लिए आकर्षक गंतव्य है। उन्होंने कहा है कि चालू वित्त वर्ष में एफडीआई प्रवाह 40 प्रतिशत बढ़ा है। पीएम मोदी ने जीएसटी के 2016 में लागू कर दिया जाएगा। नैस्काम द्वारा आयोजित बिजनेस फोरम में पीएम मोदी ने कहा कि भारत सही दिशा में अग्रसर है लेकिन इसी से संतुष्ट नहीं रह सकता, हम कारोबार के लिए अनुकूल माहौल तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

मोदी ने उद्योगपतियों से कहा कि बौद्धिग संपदा अधिकार के लिए एक व्यापक राष्ट्रीय नीति तैयार की जा रही है, यह प्रगतिशील और भविष्योन्मुखी होगी।गौर हो कि कल भारत और जर्मनी के बीच सोमवार को कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में आपसी संबंध सुधारने के लिए सहमति बन गई। इन क्षेत्रों में सुरक्षा, निर्माण, व्यापार, खुफिया तंत्र, क्लीन एनर्जी आदि शामिल हैं। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल के बीच दिल्ली में विस्तृत बातचीत हुई।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …