जोरदार जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे हैं। वे यहां बाबा विश्वनाथ मंदिर में पूजा करेंगे। इसके बाद लालपुर के हस्तकला संकुल में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे। वाराणसी सीट से दूसरी बार मिली जीत के बाद मोदी का यह पहला दौरा है।
नामांकन के दौरान उन्होंने यहां रोड शो करके कहा था कि अब जीत के बाद धन्यवाद देने आऊंगा।प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे हैं। यहां से हेलिकॉप्टर से पुलिस लाइन मैदान, फिर काशी विश्वनाथ मंदिर जाएंगे।
मोदी ने इससे पहले 8 मार्च को विश्वनाथ कॉरिडोर के शिलान्यास के दौरान यहां पूजा की थी। मोदी पुलिस लाइन से मंदिर जाएंगे तो यहां रोड शाे जैसा नजारा दिखाई दे सकता है। हालांकि, रोड शो का अधिकारिक कार्यक्रम नहीं है।
मंदिर में पूजा के बाद प्रधानमंत्री मोदी वापस पुलिस लाइन और फिर वहां से लालपुर स्थित बुनकर हस्तकला संकुल के लिए सड़क मार्ग से रवाना होंगे। संकुल में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। दोपहर में दिल्ली रवाना हो जाएंगे।
2014 में वाराणसी से चुनाव जीतने के बाद मोदी यहां 21वीं बार आ रहे हैं। उनके स्वागत के लिए अलग-अलग नेताओं ने करीब सात क्विंटल गुलाब और अन्य फूलों का ऑर्डर दिया है।वाराणसी संसदीय क्षेत्र में मोदी को पिछली बार की तुलना में इस बार 1 लाख 7 हजार 721 वोट ज्यादा मिले हैं।
2014 में मोदी 3 लाख 71 हजार 784 वोटों से जीते थे। इस बार यह अंतर 4 लाख 79 हजार 505 वोट रहा। गठबंधन प्रत्याशी शालिनी यादव दूसरे और कांग्रेस से अजय राय तीसरे नंबर पर रहे।