Ab Bolega India!

चेन्नई में बारिश रुकने से राहत-बचाव कार्यों में तेजी

chennai-flood_650x400_41449

बाढ़ से बेहाल चेन्नई के हालात में राहत के संकेत हैं क्योंकि वहां बारिश रुकी है और अडयार तथा कुंभ नदियों के जलस्तर में कमी आई है। राहत एवं बचाव कार्य जोरों पर है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के लिए 1,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त सहायता का ऐलान किया है। लगातार बारिश की वजह से अडयार तथा कुंभ नदियां उफान पर थीं। चेन्नई और उसके उपनगरों में बीते 100 साल में अप्रत्याशित बारिश से जनजीवन अभी भी पूरी तरह ठप पड़ा है। भारी बारिश की वजह से चेन्‍नई अभी बेहाल है, लेकिन कुछ इलाकों में पानी कम हो रहा है। हालांकि बारिश का खतरा अभी भी बरकरार है। बाढ़ से प्रभावित हजारों लोगों को अब तक सुरक्षित स्‍थानों पर पहुंचाया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटों में भारी बारिश हो सकती है। एनडीआरएफ के डीजी ने बताया है कि कई इलाकों में पानी घटने से राहत व बचाव कार्यों को तेज करने में मदद मिलेगी।   

बारिश रुकने के कारण चेम्बरपक्कम, पोंडी और पुझाल झीलों से पानी छोड़े जाने में कमी आई जिसकी वजह से अडयार और कुंभ नदियों का जलस्तर तेजी से घटा। अडयार नदी चेन्नई के कई इलाकों से गुजरती हुई समुद्र में जाती है। चेम्बरमबक्कम और शहर के बाहर के इलाकों की झीलों में जलस्तर बहुत बढ़ जाने के बाद से अडयार नदी में बाढ़ आई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री जयललिता ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का अलग अलग सर्वे किया। बाढ़ प्रभावित इलाकों के हवाई सर्वे के बाद मोदी ने नेवल बेस ‘आईएनएस अडयार’ में मुख्यमंत्री जे जयललिता से विचार-विमर्श किया और नवंबर में हुई बारिश के समय तमिलनाडु के लिए घोषित 940 करोड़ रूपए के अतिरिक्त 1,000 करोड़ रुपये की सहायता राशि की घोषणा की। जयललिता ने भी प्रभावित इलाकों का अलग से हवाई दौरा कर हालात का जायजा लिया। जयललिता ने मोदी से मुलाकात कर उनसे तत्काल 5,000 करोड़ रूपये की राहत देने का आग्रह किया।

बाढ़ की भयावह स्थिति के बीच मोदी ने चेन्नई, इसके उपनगरीय इलाकों और पड़ोसी जिलों कांचीपुरम और तिरवल्लूर के बाढ़ प्रवाहित इलाकों का हवाई दौरा कर हालात का जायजा लिया। अधिकारियों ने बताया कि शहर में पेयजल के प्रमुख स्रोत चेम्बरमबक्कम झील से 30,000 क्यूसेक पानी छोड़े जाने के कारण कोडमबक्कम, टी नगर और अशोक नगर जैसे इलाकों की सड़कों पर बाढ़ आ गई। दोपहर तक चेम्बरमबक्कम झील में 13,000 क्यूसेक और रात तक 5,000 क्यूसेक पानी कम हो गया। एक संक्षिप्त बयान, जिसे तमिल भाषा में शुरू किया गया, में मोदी ने कहा कि उन्होंने बेहद भारी बारिश के कारण हुए नुकसान और विपत्ति को खुद अपनी आंखों से देखा है। भारत सरकार इस मुश्किल घड़ी में तमिलनाडु की जनता के साथ खड़ी है। मुख्यमंत्री के साथ समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि मैं आपके समर्थन में खड़ा रहूंगा।

एनडीआरएफ की टीमों और थलसेना, पुलिस एवं दमकल सेवा के जवानों ने कोट्टूरपुरम, नंदनम, जफरखानपेट, सईदापेट और वेलाचेरी, मदिपक्कम, तांबरम और मुदीचूर इलाकों में बाढ़ प्रभावित लोगों को उनके घरों से निकाला। इन इलाकों में पानी पहली मंजिल तक पहुंच चुका है। एनडीआरएफ की कुल 28 टीमें, जिसमें 1200 जवान हैं, चेन्नई में तैनात की गई हैं। इन टीमों ने 110 से ज्यादा नौकाएं तैनात कर 5,000 से ज्यादा प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। एनडीआरएफ की दो टीमें पुडुचेरी में भी तैनात की गई हैं। तमिलनाडु सरकार ने कहा कि वायुसेना के जवानों ने खाने के सामानों से लैस पैकेट घरों की छतों पर गिराए ताकि अपने घरों की छतों पर रह रहे लोगों को राहत मिल सके। कुल 14 लाख पैकेट बांटे गए हैं। करीब 255 नौसैनिक जवानों को 12 नौकाओं के साथ सेवा में तैनात किया गया है और 15 हेलीकॉप्टर राहत मुहैया कराने का काम कर रहे हैं। राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 269 हो गई है।

अगले 24 घंटों में चेन्नई, तमिलनाडु के तटीय एवं अंदरूनी इलाकों में मूसलाधार बारिश का पूर्वानुमान है। चेन्नई को मदुरै और उससे आगे के क्षेत्र से जोड़ने वाली ग्रैंड साउदर्न ट्रंक रोड पर भी यातायात ठप है क्योंकि कांचीपुरम जिले में कई जगहों पर दरारें आ गई हैं। दक्षिणी रेलवे ने शनिवार तक सभी अंतर-राज्यीय एवं राज्य की ट्रेन सेवाओं को रद्द करने की घोषणा की है जबकि हवाई अड्डे को भी रविवार तक बंद रखा जाएगा। आपूर्ति कम होने के कारण दूध, सब्जियों और खाद्य पदार्थों की कीमतें आसमान छू रही हैं। लोगों को जरूरी सामान खरीदने के लिए भी बहुत ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं। डीजल और पेट्रोल की भारी किल्लत हो चुकी है और कई पेट्रोल पंपों पर अपने वाहन लेकर खड़े लोगों की लंबी-लंबी कतारें देखी गईं।

ज्यादातर इलाकों में बिजली नहीं है। मोबाइल फोन और लैंडलाइन सेवाएं ठप पड़ी हैं। एटीम और बैंकिंग सेवाएं चरमरा चुकी हैं। कुछ तमिल चैनलों का प्रसारण ठप हो गया है। व्यापारिक संस्थान और कई विभागीय स्टोर, होटल और खाने-पीने की दुकानें बंद की जा चुकी हैं। एनडीआरएफ के महानिदेशक ओपी सिंह ने नई दिल्ली में कहा कि बल आज से प्रभावित इलाकों में अपना अभियान तेज करेगा और पहले से अधिक जवानों की तैनाती की गई है। उन्होंने कहा कि 100 से ज्यादा नौकाएं, 22 गोताखोर, 445 जीवनरक्षक जैकेट और 328 बूई अभियान में लगाई गई हैं और बचाव के कई अन्य ऐसे ही सामान भेजे गए हैं। एरिया साइक्लोन वॉर्निंग सेंटर के निदेशक एस आर रमणन ने संवाददाताओं को बताया कि चेन्नई में बादल घिरे रहेंगे और रक-रक कर बारिश होते रहने की संभावना है। तमिलनाडु के तटीय एवं अंदरूनी स्थानों और पुडुचेरी में अगले 24 घंटे के भीतर और बारिश होने की आशंका है। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के उत्तरी तटीय जिलों और कुछ जगहों में भारी से बहुत भारी बारिश होगी।

Exit mobile version