तीन फरवरी को होने वाले स्नातक (ग्रेजुएट) एमएलसी और शिक्षक (टीचर) एमएलसी चुनाव के लिए एक फरवरी की शाम को चुनाव प्रचार थम जाएगा.स्नातक एमएलसी चुनाव में कुल 13 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन भरा है जबकि शिक्षक एमएलसी के लिये 13 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन किया है. दोनों पदों के लिये13 उम्मीदवार मैदान में हैं. इस चुनाव की मतगणना छह फरवरी को होगी.
स्नातक एमएलसी चुनाव में कानपुर, उन्नाव और कानपुर देहात जिले में एक 1,34,711 वोटर हैं. जबकि शिक्षक एमएलसी चुनाव के लिये 18,707 टीचर वोटर हैं.स्नातक एमएलसी चुनाव में निवर्तमान भाजपा के एमएलसी अरूण पाठक मुख्य रूप से मैदान में हैं इनका मुकाबला 99 साल तक इस सीट पर काबिज रहे ब्रजेंद्र स्वरूप परिवार के मानवेंद्र स्वरूप से है जिन्हें डेढ़ साल पहले हुये चुनाव में पाठक ने बहुत कम मतों से हराया था.
वहीं शिक्षक एमएलसी चुनाव में निर्वतमान एमएलसी राज बहादुर सिंह चंदेल का मुकाबला 12 अन्य शिक्षक उम्मीदवारों से है. जिला अधिकारी कौशल राज शर्मा के मुताबिक स्नातक और शिक्षक एमएलसी के चुनाव तीन फरवरी को हैं तथा छह फरवरी को वोटों की गिनती की जाएगी और नतीजा आएगा.उसके बाद 19 फरवरी को विधानसभा चुनाव है. स्नातक और शिक्षक एमएलसी चुनाव की सारी तैयारियां कर ली गयी हैं और कर्मचारियों की डयूटी भी लगा दी गयी है.
एक फरवरी शाम पांच बजे चुनाव प्रचार समाप्त हो जाएगा.निवर्तमान स्नातक एमएलसी भाजपा के अरूण पाठक और पिछले बार के रनर रहे मानवेंद्र स्वरूप स्नातक मतदाताओं के घर घर जाकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं और अधिक से अधिक मतदान करने की अपील कर रहे हैं. वहीं शिक्षक एमएलसी चुनाव के लिये प्रत्याशी स्कूलों कालेजों में जा जाकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं.