आसनसोल से पूर्व मेयर और TMC विधायक जितेंद्र तिवारी ने बीजेपी का दामन थामा लिया है। बंगाल प्रदेश अध्यक्ष बीजेपी दीलीप घोष की मौजूदगी में जितेंद्र तिवारी बीजेपी में शामिल हुए। इससे पहले केएमसी के प्रशासक फिरहाद हकीम के साथ विवाद होने पर जितेंद्र तिवारी ने टीएमसी और आसनसोल निगम के प्रशासक के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया था।
बाद में जितेंद्र तिवारी मान गए थे और पार्टी का दामन फिर से थाम लिया था।आपको बता दें कि जितेंद्र तिवारी ने तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व के खिलाफ बगावत की थी लेकिन बीजेपी द्वारा पिछले साल दिसंबर में उन्हें पार्टी में शामिल करने से इनकार करने के बाद वह मायूस हो गए थे।
बीजेपी में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा कि मैं भाजपा में शामिल हुआ हूं क्योंकि मैं राज्य के विकास के लिए काम करना चाहता हूं। तृणमूल कांग्रेस में रहते हुए काम करना संभव नहीं था।गौरतलब है कि 294 सदस्यीय पश्चिम बंगाल विधानसभा के लिए चुनाव 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच आठ चरणों में होंगे। जबकि वोटों की गिनती 2 मई को होगी।