कश्मीर में ग्रेटर नोएडा से लापता छात्र के आतंकी बनने का दावा

कश्मीरी छात्र के आतंकी संगठन आईएसजेके में शामिल होने का दावा किया जा रहा है। सोशल मीडिया अकाउंट्स पर आतंकी संगठन के झंडे के साथ काले कपड़ों में छात्र की तस्वीर पोस्ट की गई। उत्तरप्रदेश पुलिस के साथ एटीएस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है। उसके मोबाइल की आखिरी लोकेशन दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में मिली है।

श्रीनगर निवासी अहतेशाम बिलाल सोफी (17) ग्रेजुएशन फर्स्ट ईयर का छात्र है। वह 28 अक्टूबर को दिल्ली जाने की अनुमति लेकर गया था। इसके बाद लौटकर नहीं आया। यूनिवर्सिटी के अफसरों को रविवार रात हाजिरी के दौरान बिलाल के लापता होने की जानकारी मिली।

इसके बाद ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई।थाना प्रभारी अरविंद पाठक ने बताया कि बिलाल के मोबाइल की आखिरी लोकेशन रविवार दोपहर 2.30 बजे श्रीनगर में मिली। पुलिस को शक है कि वह 10 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से फ्लाइट लेकर श्रीनगर पहुंचा।

उसने अपने पिता को 4.30 बजे आखिरी कॉल किया था। तब लोकेशन दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में मिली। इसके बाद से मोबाइल स्विच ऑफ है।एटीएस के आईजी असीम अरुण ने शुक्रवार को बताया कि ग्रेटर नोएडा से लेकर श्रीनगर तक छात्र के बारे में जानकारियां जुटाई जा रही हैं। इसके लिए एजेंसी लगातार श्रीनगर पुलिस के संपर्क में है।

जानकारी मिली है कि कुछ दिन पहले भारतीय और अफगानी छात्रों के झगड़े में गलती से उसकी पिटाई कर दी गई थी।बिलाल सोफी के साथियों ने बताया कि वह यूनिवर्सिटी के माहौल में खुद को ढाल नहीं पा रहा था। अचानक उसके गायब होने से सोशल मीडिया में कई तरह के कयास लगने लगे और जांच की मांग की गई। उसने माता-पिता को दिवाली के मौके पर ग्रेटर नोएडा बुलाया था।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *