जेएनयू से लापता छात्र नजीब का अभी सुराग नहीं मिला है, लेकिन एक शातिर ने उसके परिजनों को फोन कर 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी.क्राइम ब्रांच ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए फिरौती मांगने के आरोपी शमीम को उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले से गिरफ्तार कर लिया है और ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली लेकर आ रही है. शमीम पर पहले से हत्या का आरोप है.
संयुक्त पुलिस आयुक्त रविन्द्र यादव ने बताया कि जेएनयू से लापता हुए छात्र नजीब के परिजनों को कुछ दिनों पहले एक अज्ञात कॉल आया था. कॉल करने वाले ने दावा किया था कि नजीब उसके कब्जे में है और यदि वह नजीब की सही सलामतगी चाहते हैं तो उसे इस एवज में 20 लाख रुपए देने होंगे.
परिजनों ने इस बारे में क्राइम ब्रांच को बताया. इसके बाद क्राइम ब्रांच ने सर्विलांस का सहारा लेते हुए महाराजगंज से आरोपी को दबोच लिया. आरोपी की पहचान कोतवाली थाना क्षेत्र के नगर चौकी अन्तर्गत सिविल लाइन्स निवासी शहाबुद्दीन के पुत्र शमीम के रूप में हुई.
उसके पास से एक मोबाइल 5 सिम बरामद हुए. संक्षिप्त पूछताछ में शमीम ने खुलासा किया कि कुछ दिन पहले उसके हाथ नजीब के परिजनों के नंबर हाथ लगे थे. इसके बाद उसके मन में फिरौती वसूलने का खयाल आया.