चेन्नई पहुंचे रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर

manohar-parrikar

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने शनिवार को कहा कि वह एएन-32 विमान की तलाशी अभियान की निगरानी करेंगे जो शुक्रवार से लापता है.विमान में 29 व्यक्ति सवार हैं.चेन्नई पहुंचने के बाद पर्रिकर ने ट्वीट करके कहा, ‘‘आईएएफ एएन-32 विमान से जुड़े अभियानों की निगरानी को लेकर ताम्बरम पहुंच गया हूं.

भारतीय वायुसेना के इस विमान ने शुक्रवार को पोर्टब्लेयर के लिए उड़ान भरी थी लेकिन बंगाल की खाड़ी के आसपास लापता हो गया. एएन-32 विमान की तलाश शनिवार को भी जारी है. रक्षा सूत्रों ने बताया कि तलाश पूरे जोरों से जारी है और अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है.भारतीय वायुसेना, नौसेना और तट रक्षक ने विमान को ढूंढ़ने के लिए व्यापक तलाशी अभियान चलाया है.

तांबरम वायुसेना अड्डे से उड़ान भरने के लगभग 16 मिनट बाद आठ बजकर 46 मिनट पर अंतिम बार इससे रेडियो के जरिये संपर्क हुआ था.यह विमान दोबारा ईंधन भरे बगैर चार घंटों तक उड़ सकता है.भारतीय वायुसेना, नौसेना और तटरक्षक बल ने व्यापक खोज एवं बचाव अभियान शुरू किया है जिसमें एक पनडुब्बी, आठ विमान और 13 पोत लगाए गए हैं.

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *