उत्तराखंड में 15 जून की सुबह से अगले 48 घंटों में देहरादून सहित सात जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है और राज्य प्रशासन ने संबंधित जिलाधिकारियों को जरूरी एहतियात बरतने के निर्देश दिये हैं। मौसम केंद्र, देहरादून, द्वारा आज यहां जारी पूर्वानुमान में उत्तराखंड में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वष्रा या गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना व्यक्त की गयी है।
इसके साथ ही कल सुबह से अगले 48 घंटों में उत्तरकाशी, टिहरी, देहरादून, अल्मोडा, नैनीताल, चंपावत तथा पिथौरागढ जिलों में भारी वष्रा की चेतावनी भी जारी की गयी है। मौसम विभाग की इस चेतावनी के मद्देनजर मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह ने सभी सम्बंधित जिलाधिकारियों को परामर्श जारी कर जरूरी ऐहतियात बरतने के निर्देश दिये हैं।
यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्य सचिव सिंह ने जिलाधिकारियों को किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिये तैयार रहने और सभी इंतजाम पुख्ता रखने को कहा है।