जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि उन्हें घाटी में शांति लाने में उनकी मदद करनी चाहिए ताकि वह उनके लिए नौकरियों का सृजन कर सकें. महबूबा ने सत्तारूढ़ पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी द्वारा यहां आयोजित युवा सम्मेलन में कहा मैं आपसे यहां शांति वापस लाने की अपील कर रही हूं.
मैं यहां प्रधानमंत्री को लाऊंगी और उनसे यहां युवाओं के समक्ष बेरोजगारी के मुद्दे का समाधान करने के लिए उपाय ढूंढ़ने को कहूंगी. एक भावुक अपील करते हुए महबूबा ने कहा कि युवाओं के हाथों में पत्थर देखना दुखद है. ये युवा उनके पास सुरक्षा गार्ड होने से पहले उनके आस-पास सुरक्षात्मक कवच बनाते थे.