राजनीतिक उठापटक के बीच पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती सरकार को लेकर कोई भी जल्दबाजी दिखाने से बच रही है.राज्य में नई सरकार के गठन और बीजेपी के साथ गठबंधन को लेकर जारी अटकलों के बीच पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती अपने सभी वरिष्ठ नेताओं, विधायकों और कार्यकर्ताओं की एक अहम बैठक बुलाई है.
वैसै बैठक के एजेंडे में सरकार के गठन पर चर्चा शामिल नहीं है, लेकिन इस पर पार्टीजनों में बातचीत जरूर होगी. इस दौरान उन्होंने यह जरुर कहा था कि मेरे लिए मेरे पिता का मिशन अहम है. इससे बीजेपी को गठबंधन जारी रहने की उम्मीद बंधी, लेकिन पीडीपी के कई शर्ताें को रखे जाने के बाद यह गठजोड़ संकट में नजर आ रहा है.
बीजेपी की मुश्किलों को बढ़ाते हुए पीडीपी ने पहले एजेंडा ऑफ एलायंस की समीक्षा का भी ऐलान कर रखा है और रविवार को इसी मुददे पर महबूबा मुफ्ती ने अपनी पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं, विधायकों, पूर्व मंत्रियों, जिला स्तर से लेकर तहसील स्तर तक कई इकाईयों के सभी प्रमुख नेताओं की बैठक बुलाई है.
इस बीच भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व एमएलसी रमेश अरोड़ा ने कहा कि हमारा एजेंडा स्पष्ट है. हम पीडीपी की रविवार को होने वाली बैठक का इंतजार कर रहे हैं. इसके बाद ही बीजेपी अपने अगले सियासी कदम का ऐलान करेगी.
गौरतलब है कि गत सात जनवरी को राय के 12वें मुख्यमंत्री मुफ्ती मुहम्मद सईद का निधन होने के बाद जम्मू-कश्मीर में पीडीपी-बीजेपी गठबंधन सरकार अस्तित्वहीन हो गई थी. उनकी बेटी व पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने उनके उत्तराधिकारी के तौर पर न मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और न सरकार बनाने का कोई संकेत दिया.